निष्पक्ष पत्रकारिता देश की आवश्यकता
संवाददाता, पिथौरागढ़। पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को भारती सदन नेड़ा में डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। उन्होंने कहा वर्तमान समय में देश को निष्पक्ष पत्रकारिता की दरकार है।तेजस्वी आकोटी ने कहा सामाजिक और जनमुद्दे गायब होते जा रहे हैं। खबरों को रोचक बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है।। आशा मोहन ने कहा वर्तमान समय में सोशल मीडिया लोगों की समस्याओं को सामने रखने का बड़ा सुगम तरीका बन गया है। समाधान हो न हो पर समस्या सोशल मीडिया से वायरल जरूर हो जाती है। यहां शिक्षिका कौशल्या देवी, मिन्नी सिंह, नीरज धामी, हरीश उप्रेती, मंगल सिंह आदि रहे।