नितेश सिंह का राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज अधारियाखाल के छात्र नितेश सिंह का राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
राइंका अधारियाखाल के कक्षा सातवीं के छात्र नितेश सिंह ने शिक्षक मुहम्मद असलम अंसारी के मार्गदर्शन में एक्सपेबल चियर विषय पर राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में अपना मॉडल प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया। जिसमें उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित नौ प्रतिभागियों में जनपद पौड़ी से केवल नितेश सिंह के चयन से विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य अनूप कुमार थपलियाल ने बताया कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद छात्र का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होना विद्यालय परिवार के साथ पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज व जयहरीखाल खंड शिक्षाधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा ने छात्र एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। छात्र के चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार थपलियाल, शिक्षक मुहम्मद असलम अंसारी, सोबेंद्र जोशी, परितोष रावत, खुशेंद्र रावत आदि ने खुशी व्यक्त की।