Uncategorized

उल्लेखनीय कार्य कर रहे 10 शिक्षक देवभूमि शिक्षक रत्न से सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग का दो दिवसीय अधिवेशन शुक्रवार को शुरू हो गया। पहले दिन शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 10 शिक्षकों को देवभूमि शिक्षक रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा कि शिक्षकों को मजबूत बनने और छात्र एवं समाज को प्रेरणा देने वाला बनना होगा। नई पीढ़ी को दिशा देने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों के कंधों पर ही है। केवि हाथीबड़कला सभागार में आयोजित समारोह का उद्घाटन सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ हम अपनी क्षमता भी भूलते जा रहे हैं। तकनीक के इस दौर में हमें अपनी क्षमता और ज्यादा विकसित करने की तरफ कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने शिक्षकों से सेवानिवृत्त के बाद भी समाज में शिक्षा और सुधार के लिए काम करने की अपील की। वहीं, एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर देर रात तक मंथन चलता रहा। आज नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व उपायुक्त एनएस राणा, भक्ते मुनीम, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील सैनी, चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार, डीएम लखेड़ा, नबील अहमद, डीपी थपलियाल, आशीष जोशी, राजेंद्र भंडारी, पीयूष निगम, एपी सिंह आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिला सम्मान- केवि एफआरआइ के सीपी थपलियाल व राजेश कुकरेती, ऋषिकेश से जेके श्रीवास्तव, आइटीबीपी से राकेश गोयल, बीरपुर से पूनम शर्मा, आइएमए से मोनिका आर्या, एफआरआइ से तारा जोशी, एचबीके से विक्रम सिंह नेगी, ओएनजीसी से आलोक मलासी, रायवाला से निर्भय गुप्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!