नीतिश की फिर फिसली जुबान : चुनावी जनसभा में बोले- नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है

Spread the love

पटना साहिब , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषण में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं। आए दिन उनकी जुबान फिसल रही है। रविवार को एक बार फिर एक चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने की कामना कर दी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया। दरअसल, नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे थे, इसी बीच सीएम बोलते-बोलते गड़बड़ा गए। सीएम नीतीश ने रविशंकर प्रसाद के कमल छाप पर वोट देने के लिए जनता से आग्रह किया और कहा कि हम तो चाहते हैं कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर विजयी हो और पूरे देश में 400 सीटें जीते। नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें और देश का विकास हो। बिहार का विकास हो। ये सुनते ही उनके अंगरक्षक ने कान में कहाकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहाकि अरे वह तो प्रधानमंत्री हैं ही उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाना है वह और आगे बढ़ें।वहीं, नीतीश कुमार ने चुनावी भाषण में लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला किया। लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा कि एक आदमी था, जो नौ-नौ बेटा-बेटी पैदा किया। अपने हट गया तब बेटी को बना दिया। बेटा-बेटी यही सब करते रहता है। इसका कोई मतलब है जी। हम लोग के साथ आया, हमने देखा बहुत गड़बड़ है, तो हम हट गएं और झूठ-मूट का बोलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *