पटियाला , पटियाला में भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने डेराबस्सी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महारानी परनीत कौर की जीत में उत्तराखंड के लोग बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड संबंध रखने वाला एक-एक व्यक्ति परनीत कौर को अपना वोट देगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के सामने विपक्षी बनकर चुनाव लडऩे का नाटक कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में ये दोनों पार्टियां एक दूसरे की सहयोगी बनकर काम कर रही हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं का दोहरा चेहरा पहचानने में पंजाब के लोग गलती नहीं करेंगे।इसी प्रकार पटियाला ग्रामिण विधानसभा हलका प्रभारी एंव भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा की ओर से आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आयोध्य में राम मंदिर को स्थापित कर देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने करोडों भारतीय की आस्था को पूरा किया है। यही कारण है कि आज देश भर में एक ही नारा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से किसी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने का हौसला नहीं दिखाया, लेकिन नरिंदर मोदी ही इस साहस को दिखा पाए और आज नतीजा सबके सामने है कि मुंबई से अधिक मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी धर्मों का एक समाना सम्मान कर रहे हैं और यही कारण है कि उन्होंने सिखों की आस्था का सम्मान करते हुए करतारपुर कोरीडोर बनाया। उहोंने कहा क वे खुद नानक मत्ता में माथा टेकने के लिए नियमित रूप से जाते हैं। उत्तराखंड में सिख गुरूओं का कितना जुड़ाव था, इसका पता हेमकुंठ साहिब से लग जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि देश में चार नए एयरपोर्ट, 12 नए हवाई रूट 22 सौ किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय और राज्य मार्ग। मैट्रो ट्रेन, रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, 42 हजार 750 करोड़ रुपये की लागत वाला हेल्थ केयर ढांचा और दो बंदे भारत ट्रेन पंजाब के लोगों को दीं। आयुषमान भारत के माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार और गुणवत्ता भरपूर दवाएं मुहैया करवाने के लिए 327 जनऔषधि केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक तौर पर विश्व की पांचवीं बड़ी ताकत बनाने वाले प्रधानमंत्री तीसरे बार देश का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस तैयारी के लिए हमारा जो सहयोग है उसे गहम 1 जून को भाजपा को वोट देकर पूरा करें।इस अवसर पर संजीव खन्ना, एमएमएस संधू, गंगानगर के विधायक गुरबीर सिंह, उत्तराखंड के मंत्री विनय रोहिला, भाजपा के जिला शहरी प्रधान एंव पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।