न्याय धर्म सभा ने की चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा

Spread the love

हरिद्वार। उत्तराखंड में न्याय धर्म सभा भी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कुछ विशेष मुद्दों के साथ किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गई है। सभा के संस्थापक ने जहां आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की अधिकतर सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारने की घोषणा की, वहीं उनकी नीतियों से सहमत लोगों से भी आगे आकर चुनावी मैदान में उतरने की अपील की। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए न्याय धर्म सभा के संस्थापक अरविंद ने कहा कि आज देश की जनता को नेता चुनने का अधिकार तो है लेकिन यही नेता जनता को यह अधिकार नहीं देते कि वह मंत्री को मतदान द्वारा चुन सके। आज जनता के पास नियम नीति और निर्णय को मतदान द्वारा पारित कराने का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद राजनीति के क्षेत्र में उतरने का बड़ा कारण समाज के सर्वांगीण विकास को करना है। शिक्षा के क्षेत्र को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो की जाती हैं लेकिन हकीकत सबके सामने है। यदि हम सत्ता में आए जनता को यह अधिकार देंगे। अरविंद ने कहा कि हम अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। हमारी सोच और हमारी घोषणाओं से इत्तेफाक रख कर साथ चलने वाले हमारे साथ जुड़ें। योग्यता के अनुरूप हम उन्हें चुनावी मैदान में उतारेंगे, ताकि वे जनता की आवाज बन सकें। जो काम बीते 70 सालों में राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकी, वह काम हमारी पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अब जनता तमाम राजनीतिक दलों के फर्जी वायदों को समझ चुकी है और वह सत्ता में बदलाव लाना चाहती है। हमारी पार्टी उत्तराखंड से अपना चुनावी आगाज करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *