खड़कोट में एक माह बाद भी नहीं सुधरी स्ट्रीट लाइटें
पिथौरागढ़। खड़कोट वार्ड में एक माह से स्ट्रीट लाइटों के नहीं सुधरने पर लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश जताया है। स्थानीय लोगों ने जल्द कार्यवाही न होने पर नगर पालिका परिसर में ही आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को खड़कोट के सभासद किशन खड़ायत के नेतृत्व में लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। कहा कि नगर पालिका लोगों के सिर्फ टैक्स ही वसूलने के लिए रह गई है,लोगों की समस्याओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एक माह से विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब चल रही हैं,जगह जगह गंदगी पड़ी हुई है। बताया कि रेलिंग,स्विच में करेंट आने को लेकर भी शिकायत की गई है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने जल्द कार्यवाही न होने पर नगर पालिका में ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है।