नो नेटवर्क जोन वाले गांवों को मिलेगें सेटेलाइट फोन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में आपदा के लिए संवेदनशील गांवों के लिए राहत भरी खबर है। नो नेटवर्क जोन वाले गांवों में आपदा के दौरान सूचना देने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रशासन ऐसे गांवों को सेटेलाइट फोन देने जा रहा है,ताकि आपदा की स्थिति में प्रशासन को सूचित किया जा सकेगा।
पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क एक बड़ी समस्या रहती है। यह समस्या तब और विकराल हो जाती है, जब आपदा की स्थिति मे नेटवर्क न होने से प्रशासन तक सूचना नहीं पहुंचती है। इससे आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य प्रभावित होता है। कई बार सूचना न पहुंचने के कारण लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है। प्रशासन ने पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए नो नेटवर्क जोन वाले गांवों को सेटेलाइट फोन देने का निर्णय लिया है। जिन गांवों के नेटवर्क की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां ग्राम प्रधान या अन्य किसी सक्षम व्यक्ति को प्रशासन की ओर से मुफ्त में सेटेलाइट फोन दिया जाएगा। प्रशासन जनपद के ऐसे 40 गांवों को चिह्नित करेगा। अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने बताया कि जनपद में आपदा के लिए संवेदनशील सभी विकासखंडों के नो नेटवर्क जोन वाले गांवों के प्रधानों या गांव के अन्य सक्षम व्यक्ति को सेटेलाइट फोन दिए जाएंगे। यह फोन एसडीआरएफ की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फोन मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन काल व मैसेज का शुल्क लिया जाएगा। एडीएम ने कहा कि इसके लिए 40 गांव चिह्नित किए जा रहे हैं। सेटेलाइट फोन मिलने से नो नेटवर्क जोन के गांवों में आपदा की सूचना प्रशासन को मिल जाएगी, जिससे राहत कार्य तुरंत शुरू किए जा सकेंगे।