मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ के चुनाव को हुए नामांकन
नई टिहरी : मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ टिहरी गढ़वाल के चुनाव के लिए शनिवार को सीएमओ कार्यालय में नामांकन किए गए। इसकी जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल और सहायक सहायक निर्वाचन अधिकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग बीएस राणा ने बताया कि संघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन हुए हैं। लगभग सभी पदों पर सिंगल नामांकन हुए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर सावित्री देवी, सचिव पद पर ज्योति बाला, उपाध्यक्ष पद पर वंदना, कोषाध्यक्ष पद पर रेनू रतूड़ी, संयुक्त मंत्री पद पर सुनीता रावत, संगठन मंत्री पद पर नीमा रावत, प्रचार मंत्री पद पर इंद्रा कोठारी व आडिटर पद के मीना उनियाल ने नामांकन किया है। नामांकन के बाद संघ के सभी सदस्यों ने सीएमओ डा श्याम विजय से मुलाकात कर संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। (एजेंसी)