उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया

Spread the love

500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर उत्तर रेलवे ने भारतीय रेलवे की सभीक्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में प्रथम रैंक प्राप्त की उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि 25़01़2023 को बंद हुई नीलामी के पश्चात उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 500़08 करोड़ रुपये के मूल्य की स्क्रैप बिक्री कर समस्त भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल की है।
इस प्रक्रिया में उत्तर रेलवे ने कम समय लेते हुए 298 नीलामियों में 2826 लटस बेचे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड के स्क्रैप बिक्री के निधारित लक्ष्य 460 करोड़ रुपए को इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन माह शेष रहते दिसंबर, 2022 में पहले ही हासिल कर लिया है।
उत्तर रेलवे जीरो स्क्रैप स्थिति प्राप्त करने और इस वित्तीय वर्ष में सर्वकालिक उच्च स्क्रैप बिक्री रिकर्ड स्थापित करने के लिए ष्मिशन मोड में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *