जनपद में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं, बस केवल दो मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। कोरोना संक्रमण के मामलों में जिले की स्थिति सामान्य होने लगी है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1407 कोविड सैंपल लिए गए। जिसमें कोरोना संक्रमित कोई भी मामला सामने नही आया । जबकि जिले में तीन मरीज स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब दो रह गई है। सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 17379 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसमें 17149 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से सैंपलिंग लगातार की जा रही है। साथ ही कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा सभी अहतियाद बरते जा रहे हैं। जिसमें वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब गर्भवती माताएं व धात्री महिलाएं भी कोविड टीकाकरण लगवा सकती हैं । कहा कि कोविड का यह टीका उनके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण को लेकर किसी भी तरह की भ्रांतियों से बचने की अपील की है।