लावारिस कुत्तों की दहशत से नहीं मिल रही निजात, तीन लोगों को काटा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में लावारिस कुत्तों की दहशत से लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। मंगलवार को भी आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को काट डाला। एक माह के भीतर शहर में लावारिस कुत्तों ने 13 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। कुत्तों के काटने की लगातार घटनाओं से शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं। स्थालीय लोगों ने प्रशासन से कुत्तों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
मंगलवार को स्थानीय लोग कुत्तों के हमले में घायल लोगों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। पौड़ी शहर में इन दिनों शहरवासी झुंड में घूम रहे आवारा कुत्तों से खासे परेशान हैं। बीते सोमवार को कुत्तों ने स्कूल जाती एक पांच वर्षीय बालिका को बुरी तरह काट दिया था। सोमवार को देर शाम तक आवारा कुत्तों ने 5 लोगों को काट दिया था। मंगलवार को भी कोटद्वार रोड़ पर बैंक के समीप, लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप अलग-अलग स्थानों पर लावारिस कुत्तों ने तीन लोगों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। घटना से आक्रोशित काफी संख्या में स्थानीय लोग मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने मुलाकात कर शहर में आवारा कुत्तों से पैदा हो रहे हालात से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान लोगों ने कहा कि आवारा कुत्तों से स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने जागरुकता के लिहाज से शहर में वाहनों के माध्यम से एनाउंसमेंट करने के साथ ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने नगर पालिका के ईओ को मौके पर बुलाया। पालिका के ईओ गौरव भसीन ने भरोसा दिलाते हुए नियमानुयार कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अनीता रावत, आशीष नेगी, मोहित सिंह, भरत सिंह, युद्धवीर सिंह, विनोद नेगी आदि शामिल रहे।