स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए आमजन को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों से स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की गई। कहा कि हमें कूड़ा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को शिविर का आरंभ व्यायाम, योग और रासेयो गीत से किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेवियों ने एनएसएस द्वारा गोद लिये गांव शिवपुर में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही घर-घर जाकर मतदान के प्रति गांव वालों को जागरूक किया। शिवपुर की निवर्तमान पार्षद ज्योति सिंह ने स्वयं सेवियों का उत्साहवर्धन किया। बौद्धिक सत्र में रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने कहा कि हमें अपने आसपास गंदगी एकत्रित नहीं होने देनी चाहिए। कहा कि समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। कूड़ा डालने के लिए हमेशा कूड़ेदान का ही उपयोग करें। कहा कि स्वच्छता का संदेश हमें जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर डा. नवरत्न सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, नवीन कुमार, विजय सिंह और मनोज कुमार सहित सभी स्वयं सेवी मौजूद रहे।