अब मालन नदी में डूबा एक युवक,खोज जारी
कोटद्वार। कोटद्वार की खो, सुखरों और अब मालन नदी भी अवैध खनन से बने तालाबों के कारण जानलेवा बन गई है। रविवार को मालन में अवैध खनन के कारण बने तालाब में भी एक युवक डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. लेकिन, अंधेरा होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में देरी हो सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं के द्वारा किए गड्ढों में तीन-चार युवक नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद वह डूब गया। डूबने वाले युवक का नाम देव है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. जिस जगह पर युवक डूबा है उससे 500 मीटर दूर पर एक अवैध आरबीएम आरबीएम स्टॉक का संचालन किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डूबने वाले युवक का नाम देव पुत्र सत्यजीत उम्र 22 जिला बिजनौर का रहने वाला है। जो मजदूरी करने के बाद देर सांय को छुटी के बाद नहाने नदी आया था।
बीते 21 जुलाई को भी सुखरौ नदी में खनन करियो के द्वारा किये गए गड्डो में डूब कर एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी। जबकि खो नदी में अब तक चार बच्चे डूब कर अपनी जान दे चुके है।