बिग ब्रेकिंग

अब सितंबर तक मुफ्त राशन,

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए और बढ़ाया
नई दिल्ली, एजेंसी। बढ़ती महंगाई के बीच गरीबों के लिए शनिवार को सरकार बड़ी राहत लेकर आई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने अब इस साल सितंबर तक 80 करोड़ आबादी को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया। कोरोना महामारी की शुरुआत होने पर वर्ष 2020 के अप्रैल में गरीबों को मुफ्त में राशन देने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी ताकि महामारी के दौरान गरीबों का भोजन सुनिश्चित किया जा सके।
उस समय इस योजना की शुरुआत सीमित अवधि के लिए की गई थी लेकिन जरूरतों को देखते हुए इसकी समय सीमा बढ़ती चली गई। इस साल 31 मार्च को मुफ्त राशन की इस योजना की अवधि समाप्त हो रही थी। माना जा रहा है कि यूक्रेन की वजह से बढ़ रही महंगाई को देखते हुए सरकार ने गरीबों से जुड़ी अन्न योजना को जारी रखने का फैसला किया है ताकि उन पर अनाज खरीदने का आर्थिक भार नहीं आए।
इस साल अप्रैल से सितंबर तक 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने से सरकार पर 80,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल, 2020 से लेकर इस साल मार्च तक सरकार 2़60 लाख करोड़ रुपए का खर्च कर चुकी है। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी योजना पर सरकार इस साल सितंबर तक 3़40 लाख करोड़ रुपए खर्च कर देगी।
गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थी को उनके सामान्य कोटे के अलावा प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है। इस योजना से प्रति परिवार को लगभग दोगुना राशन मिल रहा है। इस योजना के तहत इस साल मार्च तक 759 लाख टन अनाज का मुफ्त में वितरण हो चुका है। अप्रैल से सितंबर तक मुफ्त राशन वितरण के लिए और 244 लाख टन अनाज का आवंटन किया गया है। सबसे खास बात है कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में इस योजना का लाभ ले सकता है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया। सीएम की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई थी। यूपी में अब मार्च 2022 तक यह योजना जारी रहेगी। उत्घ्तर प्रदेश में इस योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रविधान है। यूपी में मुफ्त राशन योजना के तहत लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!