पिथौरागढ़। हिमनगरी के गांवों में अब भांग की खेती पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। ग्राम पहरी भांग की खेती करने वालों पर नजर रखेंगे और यदि इसकी खेती की तो वे उसे नष्ट कर देंगे। उन्हें पुलिस का संरक्षण मिलेगा। ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए जल्द ही बैठक होगी, जिसमें पुलिस व ग्रामीण शामिल रहेंगें।
मुनस्यारी के विभिन्न गांवों में भांग की खेती की जाती है। जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा भांग से चरस तैयार की जाती है, जिससे क्षेत्र के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशे पर लगाम लगाने के लिए अब क्षेत्र में भांग की खेती बंद करने की पहल मुहिम शुरू की गई है। जल्द ही ग्रामीणों के साथ पुलिस की कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें उन्हें भांग की खेती बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा यदि भांग की खेती हुई तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा। ग्राम प्रहरी इस पर निगरानी रखेंगे। कहा भांग की खेती बंद कर ग्रामीणों के लिए रोजगार के अन्य अवसर पैदा किए जाएंगे, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो।