शीत कालीन खेल कूद प्रतियोगितओं में एनपीआरसी गैरसैंण का रहा दबदबा

Spread the love

चमोली : आदिबदरी के खेल मैदान में बुधवार को गैरसैंण प्रखंड की तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा की खेल कूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई। इन प्रतियोगिताओं में ऑवर ऑल राउड में एनपीआरसी गैरसैंण पहले, कुशरानी दूसरे तथा मेहलचौंरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के प्राथिमक वर्ग में मनीषा राप्रावि गडौत तथा जूनियर वर्ग में दिया राउप्रावि सारकोट ने व्यक्तिगत चेंपियनशीप हासिल की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, प्रधानाचार्य मनवर नेगी, मनोज शाह, त्रिलोक खत्री, मोहन रावत, राजेन्द्र वर्मा, पुष्पा रतूडी, मंजूषा पुण्डीर, सरोज काला, मोहन अग्निहोत्री, सतेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र सौरियाल, नरेन्द्र कुंवर, भरत कंसवाल, डीएस कुंवर, भागवत कोठियाल, जगदीश राज, प्रेम राम आर्य, मनीषा, मनवर राणा आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं थी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *