रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों से एनएसएस शिविर का आगाज
रुद्रप्रयाग। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज बेलनी रुद्रप्रयाग का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। इस दौरान स्वयं सेवियों ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा छात्रों को सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
पंडित ब्रह्मानंद सरस्वती शिशु मंदिर पुनाड़ में आयोजित एनएसएस शिविर के शुभारंभ मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह मंत्री चंद्रशेखर पुरोहित ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि स्वयंसेवी समाज का दर्पण माना जाता है, इसलिए सभी स्वयंसेवियों से सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना और भारत स्काउट एंड गाइड की इकाई प्रारम्भ होना विद्यालय के लिए एक उपलब्धि बताया। कहा कि एनसीसी की ईकाई भी जल्दी शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने सभी स्वयं सेवियों से अनुशासित होकर कार्य करने की अपील की, कि समाज में गलत संदेश न जा सके। उन्होंने सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी स्वयंसेवियों के सामने रखी। शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्वयंसेवियों ने गढ़वाली, हिन्दी, कुमाऊनी, पंजाबी, राजस्थानी समेत कई भाषाओं पर आधारित लोक गीतों पर जोरदार सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसको दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिपंस शीला रावत, सभासद लक्ष्मण कप्रवाण, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक गिरीश पुरोहित, सरस्वती विद्या मंदिर पुनाड़ के प्रधानाचार्य दयाल सिंह रावत, सुनील बमोला समेत कई शिक्षक और स्वयंसेवी मौजूद थे।