सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ एनएसएस शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की ओर से आयोजित एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन समारोह का शुभारम्भ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिविर में मिलने वाली जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। एन.एस.एस. के सहायक प्रभारी प्रकाश चन्द्र कैंथोला ने बताया कि विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व रंग रोगन करने के साथ ही ग्राम पालकोट व मरड़ा के सम्पर्क मार्गों की झाड़ियों को काटकर सफाई कार्य किया। साथ ही ग्राम धरासू के शिव मन्दिर के साथ ही चन्द्रबदनी देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पालीथीन, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्रित करके उसका उन्मूलन किया। तत्पश्चात शिविरार्थी स्वयं सेवियों ने दीप मंत्र, सरस्वती वन्दना, गढ़वाली लोकगीत व लोकनृत्य, लक्ष्य गीत की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर शिक्षक नीरज रमोला, कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र रावत, मनवर चौहान, प्रेम सिंह, जयेन्द्र सिंह, नरेन्द्र राणा, सतेन्द्र रावत और यशपाल रमोला सहित अभिभावक मौजूद रहे।