सविम चंबा के एनएसएस शिविर का समापन
नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज चंबा का ग्राम सभा जगधार में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में का विधिवत समापन हो गया। स्वयं सेवियों ने सात दिनों तक ग्राम सभा जगधार में स्वच्छता, सामाजिक कुरीतियों, नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने स्वयं सेवियों को सम्मानित किया। उधर पीजी कलेज नई टिहरी का पांगरखाल में आयोजित एनएसएस शिविर के चौथे दिन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र ग्रामीण क्षेत्र के लोगों स्वच्छता,सिंगल यूज प्लास्टिक उन्नमूलन सहित कई अन्य जानकारी दे रहे हैं, उन्होंने ग्रामीणों से छात्रों द्वारा दी गई जानकारियों का अपने जीवन में उपयोग करने को कहा। स्वयं सेवियों ने गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया। मौके पर ड़वीपी सेमवाल, ड़ सुशील कगडियाल, ड़ रजनी गुसाई, ड़प्रमोद उनियाल, सुरजीत पुंडीर,प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार, किरण कोठारी, केशवानंद मैठाणी, पुष्पराज बहुगुणा, मंजू बहुगुणा , नीलम कोठारी, सुनीता, सुमित कोठारी, पूजा कोठारी ,चिरंजीव डबराल, गिरजा प्रसाद आदि मौजूद थे।