एनएएसएस शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का जो उद्देश्य छात्रों को सेवा के कार्यों, पर्यावरण, स्वच्छता, नशा मुक्ति आदि कार्यों को निष्ठा से करना चाहिए, तभी इस योजना की सार्थकता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा धस्माना, प्रकाश कोठारी, गोविन्द डंडरियाल, पीएल खंतवाल, दीपक कुकरेती, जनार्दन ध्यानी, श्रीमती इंदु डबराल, श्रीमती मंजू रावत, नागेन्द्र डबराल, विनीता जोशी, श्रीमती सावित्री रावत, श्रीमती पीताम्बरी रावत, श्रभ्मती हिमानी बहुगुणा, श्रीमती उषा रावत, नागेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।