जीवन को बेहतर तरीके से जीना सिखाता है एनएसएस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि विद्यार्थियों को एनएसएस शिविर में मिलने वाली जानकारियों को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचानी चाहिए।
आयोजित शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. जानकी पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना आवश्यक है। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को कई नई जानकारियां उपलब्ध होती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने कहा कि स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रोफेसर सीमा चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिविर में मिलने वाली जानकारियों को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवियों को नशे के प्रति भी जागरूक किया गया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर डा. संजीव कुमार, डा. रोशनी असवाल, भारत सिंह बिष्ट, लीला देवी, जितेंद्र डबराल, कमलेश, दिनेश आदि मौजूद रहे।