एनएसयूआई ने की छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग
देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने डीएवी पीजी कलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएवी प्राचार्य केआर जैन का घेराव कर ज्ञापन दिया। कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल के नेतृत्व में प्राचार्य के पास पहुंचे। उन्होंने कालेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। उदित थपलियाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर सभी प्रतिबंध सरकार ने हटा लिए हैं। दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्रों की समस्याओं को पूरजोर ढंग से नहीं उठाया जा सका है। ऐसे में अब छात्रसंघ का गठन जरूरी है। छात्र संघ छात्रों के प्रतिनिधित्व का एक मंच होता है, जिससे कि छात्रों को होने वाली समस्याओं को आगे रखने का छात्र संघ एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने मांग की कि कालेज में चुनाव कराए जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव हिमांशु रावत, वासु शर्मा, सिद्घार्थ, राहुल जग्गी, प्रज्वल शर्मा, वैभव पाठक, सौरभ, शुभम चौधरी, उत्कर्ष जैन आदि मौजूद रहे।