एनएसयूआई ने महाविद्यालय की समस्याओं से करवाया अवगत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने प्राचार्य को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए जल्द ही समस्याओं के निराकरण पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवम भूषण शाह के नेतृत्व में सदस्यों ने प्राचार्य डा. डीएस नेगी को ज्ञापन दिया। कहा कि महाविद्यालय में काफी लंबे समय से अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। विद्यार्थियों के खेलने के लिए बनाए गए खेल मैदान में जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है। सफाई नहीं होने से परिसर में पेड़ों के सूखे पत्तों का अंबार लगा हुआ है। कहा कि महाविद्यालय के भीतर कई बार पालतू जानवर पहुंच जाते हैं। ऐसे में महाविद्यालय के गेट पर गार्ड की तैनाती की जानी चाहिए। एनएसयूआई ने महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे पहाड़ के युवाओं को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर दमनदीप, मंदीप, आकृति भंडारी, विपिन भंडारी आदि मौजूद रहे।