एनएसयूआई के जिला महासचिव ने बांटे मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरव पाण्डेय ने रविवार को स्कूल और कॉलेज के 120 छात्र-छात्राओं को मास्क बांटे। उन्होंने बच्चों को महामारी से बचने
के बारे में बताया।
सौरव पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे बचने के लिए सबसे मुख्य चीज मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का
पालन करना है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को इस महामारी से बचने के लिए सर्तक रहना जरूरी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए अब तक कोई कारगर
दवा का निर्माण नहीं हो सका है, ऐसे से बचाय ही सबसे बड़ा उपाय है। व्यक्तिगत सफाई पर विशेष ध्यान दें। सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ
गंदे नहीं होने पर भी धोएं। धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें। इस अवसर पर छात्रसंघ कोषाध्यक्ष
मेघा कुलाश्री, उपाध्यक्ष भास्कर, सोहर्न ंसह, अभिषेक काला, गौरव चौहान, अभिषेक अग्रवाल, दीपक बिष्ट, चिराग भाटिया, नरेश कोटनाला, राजा आर्य आदि मौजूद
थे।