एनएसयूआई ने फूंका केन्द्रीय एचआरडी मंत्री का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के मुख्य गेट के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गुरूवार को एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत के निर्देशानुसार एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरव पाण्डेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एकत्रित हुए। सौरव पाण्डेय ने कहा कि एचआरडी मंत्रालय द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर तक अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा सम्पन्न करानी है। जबकि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पीजी कॉलेज कोटद्वार को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जहां अभी तक बहुत अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गए है। जिससे सभी छात्र-छात्राओं की जान का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर एचआरडी मंत्रालय द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराने का आदेश जारी किया गया है। सौरव पाण्डेय ने एचआरडी मंत्रालय से प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की भांति ही अंतिम वर्ष और बीएड के सभी छात्र-छात्राओं को भी आंतरिक और पिछले सेमेस्टर के आधार पर प्रमोट करने की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष भास्कर, नरेश कोटनाला, हिमांशु वर्मा, पवन, अर्जुन, सोहन सिंह, दीपक बिष्ट, अभिषेक काला, अभिषेक अग्रवाल आदि शामिल थे।