एनएसयूआइ ने किया प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन
चमोली । स्थायी राजधानी समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकत्र्ताओं ने गैरसैंण में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। बुधवार को एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी (बीसीसी) व एनएसयूआइ के कार्यकत्र्ता नगर के मुख्य तिराहे पर एकत्र हुए। भंडारी ने कहा कि प्रदेशवासी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर सूबे में दो राजधानी का मार्ग प्रशस्त किया है जो छोटे प्रदेश के लिए आर्थिक दृष्टि से कमजोर करने वाला कदम है। कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भराड़ीसैंण में विधानसभा निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जिसका वर्तमान सरकार ने दर्जा घटाकर मिनी सचिवालय का शिगूफा छोड़ा है जिसका कांग्रेस पुरजोर से विरोध करती रहेगी। इस दौरान बीसीसी अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने रिवर्स पलायन की परिभाषा ही बदल डाली है। खेरासैंण में बसावत की बात होती तो गांव वापसी की बात समझ में आती है लेकिन गैरसैंण में भूमि क्रय करना पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ मोहन राम टमटा, जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरण सिंह नेगी, ललित नारायण, संदीप पंत, विपुल गौड़, हरिवंश, गौरव, अजय, जितेन्द्र, विनीत आदि शामिल रहे।