विश्व विद्यालय के खिलाफ एनएसयूआई ने दिया धरना
उत्तर पुस्तिका जांच के लिए शुल्क वसूलने का किया विरोध
समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
उत्तर पुस्तिका जांच के एवज में विद्यार्थियों से शुल्क वसूलने का एनएसयूआई ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव समुन विश्व विद्यालय के खिलाफ धरना देते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा एनएसयूआई आंदोलन जारी रखेगा। इस दौरान महाविद्यालय का खेल कलेंडर भी जारी करने की मांग उठाई गई।
मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। छात्र नेता हिमांशु बहुखंडी ने कहा कि कुछ माह पूर्व महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। जिसमें बीए, बीएससी व बीकॉम के साठ प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया है। श्री देव सुमन विवि की ओर से की गई लापरवाही का परिणाम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विवि की ओर से अभी तक परीक्षाफल में कोई सुधार नहीं किया गया है। साथ ही उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच के लिए तीन सौ रूपये शुल्क भी लिया जा रहा है। जिसका एनएसयूआइ विरोध करती है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने परीक्षाफल सही नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। इस मौके पर धरना स्थल पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज खत्री, विजय रावत, नीरज बहुगुणा, आकाश सिंह, रोहित नेगी, बाबी बिष्ट, राहुल गुसाई, मनीष चौहान, मनीष कुमार, स्मृति, निकिता और शिवानी नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।