कोटद्वार-पौड़ी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में मनाया जायेगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम
15 सितम्बर को चलेगा व्यापक स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 15 सितम्बर को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 21 सितम्बर को सभी स्कूलों में स्वच्छता रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध की शपथ कराने के साथ ही मध्यान अवकाश के बाद स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 27 सितम्बर को ओडीएफ के विभिन्न घटकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जबकि 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों की खुली बैठकें आयोजित की जायेंगी।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने निर्देशित किया है कि 15 सितम्बर को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से गांव के अंदर की सड़कों, पंचायतघरों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, धारे नौलो की सफाई की जायेगी। साथ ही जनपद मुख्यालय में भी स्वच्छता अभियान प्रात: 6 बजे से प्रात: 10 बजे तक चलाया जायेगा, जिसमें ग्राम्य विकास, आरईएस, समाज कल्याण, युवा कल्याण के सभी कार्मिक विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलायेंगे, जिसके लिए जिला विकास अधिकारी समन्वयक अधिकारी होगें। उन्होंने निर्देशित किया कि कंडोलिया से ल्वाली मार्ग पर वन विभाग, खेल विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या विभाग, महिला कल्याण एवं स्वजल विभाग स्वच्छता कार्यक्रम चलायेंगे, जिसके लिए प्र्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग, जिला पंचायतीराज अधिकारी, एवं परियोजना प्रबन्धक स्वजल समन्वयक का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के परिसर एवं निकट गधेरे पर शिक्षा विभाग, तहसील पौड़ी, मत्स्य, सहकारिता विभाग, स्वच्छता अभियान चलायेंगे जिसमें उपजिलाधिकारी पौड़ी व मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी समन्वयक का कार्य करेंगे। जबकि ईटीसी गधेरे श्रीनगर रोड, मैसमोर इंटर कालेज के पास के क्षेत्र में पर्यटन विभाग, मैसमोर इंटर कालेज के शिक्षक, कर्मचारी, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग स्वच्छता अभियान चलायेंगे जिसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे। इसके साथ ही नगर पालिका पौड़ी द्वारा आवश्यक मात्रा में झाडू, मास्क, ग्लब्स की व्यवस्था करने तथा स्वच्छता के बाद कूड़े का उठान व निस्तारण करने का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने निर्देशित किया है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 सितम्बर को सभी स्कूलों में स्वच्छता रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध की शपथ कराने के साथ ही मध्यान अवकाश के बाद स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 27 सितम्बर को सभी विकासखण्डों में खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानगणों, सरपंच वन पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ओडीएफ के विभिन्न घटकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें विकासखण्ड के नोडल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों की खुली बैठकें आयोजित करवाकर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध के प्रस्ताव पारित किए जाए तथा जहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य पूर्ण हो गये हैं उन ग्रामों को ओडी प्लस घोषित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!