कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों लोगों ने किया योग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योग समितियों ने आम जन को योग कराया और योग को अपने जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार की ओर से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को नगर निगम के अंतर्गत मालवीय उद्यान में भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को योग करवाया गया।
मालवीय उद्यान में पतंजलि योगपीठ और आनुषांगिक संगठनों द्वारा सुबह 5 बजे योग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, अति विशिष्ट अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला और एमकेवीएन स्कूल के एमडी मयंक प्रकाश कोठारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी अंजू सिंह ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं योग प्रशिक्षक एडवोकेट अमित सजवाण और उषा सजवाण ने शिविर में पहुंचे साधकों को योग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सभी ने योगाभ्यास किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधे भेंट किए गए। तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार लगभग सैकड़ों लोगों को अमित सजवान व उषा सजवान द्वारा योग करवाया गया। इस दौरान मुख्य मंच पर ऋतु रावत, राकेश कंडवाल, जितेंद्र काला, रजनी अग्रवाल रहे। इस मौके पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली योग प्रतियोगिताओं के पैटर्न को फॉलो करते हुए शीर्षासन, तितिभासन, वकासन, भूनमनासन, वृश्चिक आसनों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इन आसनों में बालक वर्ग में सार्थक कंडवाल प्रथम, हिमांशु द्वितीय व सागर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रियांशी प्रथम, आकांक्षा पुंडीर द्वितीय व कनक तृतीय स्थान पर रही।


योग को जीवन में शामिल कर नियमित योग करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत स्वाभिमान कोटद्वार के योग प्रशिक्षकों ने सिद्धबली मंदिर सहित विभिन्न स्कूलों में प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया। योग दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता मेें पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही याशिका कुंवर, मुस्कान गौड़, रितु, राधिका बहुखण्डी, निबन्ध प्रतियोगिता में निधि, पलक, आयुषि भट्ट, श्रेया को पुरस्कृत किया गया।
विभिन्न संस्थानों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाने के लिए योग शिक्षकों की मांग भारत स्वाभिमान कोटद्वार की गई थी। सिद्धबली मंदिर में योगाचार्य रवि नेगी व विजयपाल नेगी, इंटर कॉलेज लालपानी में रजनी गुसाईं और ममता, केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से एआईएस संस्था को राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में रजनी अग्रवाल, पूजा, अनामिका और आरपी पब्लिक स्कूल में मीडिया प्रभारी अंजू सिंह, ऋतु रावत, रेनू रावत, अनु रावत द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया गया। राइंका कुंभीचौड़ में भारत स्वाभिमान न्यास की वरिष्ठ योगाचार्य रजनी अग्रवाल ने आम जन व छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लगातार योग कर हम कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए योग को हमें अपने जीवन में शामिल करना चाहिए और नियमित योग करना चाहिए।

योग को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन कल्याण न्यास के तत्वावधान में हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर जानकीनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों सहित अन्य लोगों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर योगगुरु नरेश के मार्ग निर्देशन में विभिन्न योगिक क्रियाओं, आसनों एवं प्रणायाम का अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि गीता के अनुसार कर्म करने की कुशलता ही योग है। उन्होंने योग करने की विधि और उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान लोगों ने विभिन्न योगासन व ध्यान मुद्रा में बैठ कर योग को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विष्णु अग्रवाल, प्रशान्त कुकरेती, सतीश देवरानी, संदीप उनियाल, योगेश, बिजेन्द्र मैंदोला, मनीराम शर्मा, गबर सिंह, विपुल उनियाल, रणवीर निर्मोही, राजेश रावत, राजेश जोशी, जितेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।


योग साधक प्रिया, दीया, कनिका ने योग के आसन एवं शैलियां दिखाकर बटोरी तालियां
विशिष्ट कार्य करने पर 10 लोगों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला पतंजलि योग समिति की ओर से निंबूचौड़ के क्रेडल प्ले स्कूल में योग कराया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार डॉ. मंजू कपरवान ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। मंच संचालन विकास देवरानी ने किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शोभा रावत ने योग साधकों से निरंतर योग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीतू रावत एवं विशिष्ट अतिथि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट कार्य करने पर पक्षी प्रेमी दिनेश कुकरेती, मयंक प्रकाश कोठारी भारतीय, राकेश मोहन ध्यानी, चंद्रमोहन कुकरेती, समाजसेवी दलजीत सिंह, श्रीमती मंजू देवी, जय देवभूमि फाउंडेशन के संस्थापक शिवानंद लखेडा, प्रेम सिंह नेगी, अध्यापक धनपाल सिंह रावत, प्रणिता कंडवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक रही छोटी बालिकाएं योग साधक प्रिया देवरानी एवं दीया देवरानी, कनिका नेगी जिहोंने योग के विभिन्न आसन एवं शैलियां दिखाकर सब की तालियां बटोरी। इस अवसर पर लक्ष्मी रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, लक्ष्मी नेगी, यशोदा नेगी, अमित नेगी, प्रेम सिंह नेगी, अमर सिंह नेगी, तहसील प्रभारी सोनिया ध्यानी, वंंदना थपलियाल, सरोज रावत, कुसुम ध्यानी, अनीता कंडारी, सुरजी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


उत्साह के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कोटद्वार : महर्षि कण्व योग समिति द्वारा नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी पाठशाला रतनपुर के संचालक किशन सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक मिशन कोटद्वार के संयोजक सुनील बहुखंडी, रीमा चौहान, समाजसेवी शूरवीर खेतवाल ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। समिति की सचिव किरन तिवारी व सरिता मैंदोला ने वंदना गीत की प्रस्तुति दी। योग प्रशिक्षक नीरज नेगी, कैप्टेन भूपेंद्र सिंह नेगी एवं किरन तिवारी ने साधकों को योग अभ्यासा करवाया। इस मौके पर समिति के बच्चों ने कठिन योगासनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन हर्षमणि नौडियाल ने किया।

योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से प्राणायाम, ध्यान तथा त्राटक क्रिया का अभ्यास किया।
विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने योग कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, पश्चिमोत्तानासन, कटिचक्रासन आदि विभिन्न आसनों को किया तथा प्राणाकर्षण, प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम तथा त्राटक क्रिया का अभ्यास किया। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि योग से न केवल शरीर स्फूर्तिवान रहता है बल्कि मन भी ऊर्जावान रहता है, इसलिए हमें योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

महाविद्यालय में प्राध्यापकों और छात्रों ने किया योगाभ्यास
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डा. अभिषेक गोयल ने कहा कि योग दिवस 21 जून को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि पंचांग के मुताबिक 21 जून को उत्तरी गोलाद्र्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसके बाद वातावरण में रोगों के कीटाणु उत्पन्न होने शुरू हो जाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में तन मन को स्वस्थ रखने के लिए ही यह दिन चुना गया है। योग प्रशिक्षक सोनम राणा ने बताया कि इस वर्ष 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग तय की गई है। इस अवसर पर डा. प्रवीन जोशी, डा. डीएस चौहान, डा. संजीव कुमार, डा. विनोद सिंह, डा. सूर्य मोहन, संदीप चौहान, उमेश कुकशाल, मुकेश कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!