पेड़ों की लॉपिंग करना भूला विभाग, करंट फैलने का खतरा
वर्षा से पूर्व क्षेत्र में नहीं की गई पेड़ों की लॉपिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षा काल चल रहा है। लेकिन, अब तक क्षेत्र में ऊर्जा निगम की ओर से पेड़ों की लॉपिंग तक नहीं की गई है। नतीजा पड़ों के बीच से गुजर रही विद्युत तारों से करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, क्षेत्र में कई विद्युत पोल भी जर्जर स्थिति में खड़े हैं। लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
वर्षा काल से पूर्व उन टहनियों की लापिंग की जाती है, जिन्हें छूते हुए विद्युत तार गुजर रही हो। गत वर्ष तक ऊर्जा निगम बाजार के साथ ही अन्य स्थानों पर इसके लिए अभियान भी चलाता था। लेकिन, इस वर्ष ऊर्जा निगम अपनी इस जिम्मेदारी को भूल गया है। नतीजा, पेड़ों के बीच से गुजर रहा करंट कब आमजन की जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। जबकि, भाबर क्षेत्र के कई वार्डों में महिलाएं पेड़ पर चढ़कर चारापत्ती भी काटती हैं। कहीं-कहीं तो घनी डालियों के बीच बिजली के तार दिखाई ही नहीं दे रहे।
लगातार होती रही है घटनाएं
शहर में छत के आसपास से गुजर रही विद्युत लाइन भी वर्षाकाल में खतरा बनी हुई है। कुछ वर्ष पूर्व आमपड़ाव मोहल्ले में बिजली केवी-33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दो वर्ष पूर्व कौड़िया वार्ड के सैनिक कालोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक वृद्धा की झुलसने से मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कई बार हो चुकी है। बावजूद सिस्टम विद्युत तार को घरों के आसपास से शिफ्ट करने की सुध नहीं ले रहा।