बाजपुर में सोमवार को लगने वाला हाट बाजार अब रविवार को लगेगा
रुद्रपुर।सापताहिक हाट बाजार को लेकर अब सस्पेंस पूरी तरह से समाप्त हो गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है जिस व्यापारी को हाट बाजार के लिये दुकान लगाने आना है वह अब रविवार को ही आयेगा अन्यथा उसको प्रशासन बाजार नही लगाने देगा। और अगर कोई हाट व्यापारी आदेशों की अवहेलना करेगा तो फिर उस पर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि जनसुविधा को देखते हुए एसडीएम राकेश तिवारी ने बाजपुर में सोमवार को लगने वाले हाट बाजार को रविवार को तय कर दिया है। बीते रविवार को अपने तय स्थान पर ही बाजार लगा लेकिन इस बाजार में यूपी से आने वाले कपड़ा व्यापारी नहीं आये। इन लोगों का कहना था कि वो अगर आयेंगे तो सोमवार को ही अन्यथा नहीं आयेंगे। ऐसे में सोमवार को पुलिस प्रशासन ने यूपी से बाजपुर आने वाले सभी रास्तों पर फोर्स लगा दी और किसी भी हाट व्यापारी को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रशासन ने नगर पालिका के हाट बाजार ठेकेदार और व्यापारियों को स्पष्ट कहा है कि जिसको भी अपना व्यापार करना है वो अब रविवार को ही अपनी दुकाने लगाये। जो भी व्यापारी सोमवार को दुकानें लगाने का प्रयास करेगा उस पर कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस की सख्ती को देखकर व्यापारी बेरंग वापिस लौट गये।