पिथौरागढ़ के बॉक्सर उत्तराखण्ड ओलंपिक में छाए
पिथौरागढ़। रुद्रपुर में आयोजित पांचवे उत्तराखण्ड ओलंपिक खेलों में पिथौरागढ़ के बॉक्सरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुक्केबाजों ने महिला वर्ग में 6 स्वर्ण व एक रजत पदक अपने नाम किए हैं। मोनिका मेहता, आरती धारियाल, हेमंती मेहता, दीपा, काजल फर्स्वाण, नम्रता को स्वर्ण पदक व शोभा कोहली को रजत पदक मिला है। मोनिका, आरती, दीपा, शोभा स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षक निखिल महर से प्रशिक्षण ले रही हैं। काजल फर्स्वाण जनपद के गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल की पूर्व छात्रा हैं। हेमंती व नम्रता उत्तराखण्ड पुलिस में एसआई के पद पर तैनात हैं। प्रशिक्षक निखिल महर ने कहा कि इससे आगामी नेशनल गेम्स में खिलाडियों को काफी फायदा मिलेगा। जिला क्रीडाधिकारी अनूप बिष्ट सहित अन्य खेलप्रेमियों ने पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं।