केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या घटी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में अचानक कमी आ गई है। अब तो प्रतिदिनि दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या हजार से भी नीचे आ गई है। बीते दिन तो महज 431 तीर्थयात्रियों ने ही भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। यात्री कम होने से पूरे दिन मंदिर खाली सा दिख रहा है। जो भक्त यहां पहुंच रहे हैं वह फुर्सत से बाबा के दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा हालांकि बरसात के दौरान स्वतरू ही कम हो जाती है, किंतु चारों ओर हो रही बारिश और सड़कों के टूटने के कारण यात्री संख्या में और भी कमी आ गई है। इससे मंदिर में सुबह के दौरान कुछ यात्री दिख रहे हैं जबकि दोपहर से सांय तक मंदिर खाली-खाली नजर आ रहा है। इन दिनों भक्त फुर्सत से बाबा के दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक कुल 1168262 तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। धीरे धीरे बरसात के चलते संख्या में काफी कमी आ गई है। 23 जुलाई को केदारनाथ में 551 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए जबकि 24 जुलाई को यह संख्या थोड़ा सी बढ़ते हुए 823 हुई जबकि 25 जुलाई को बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्री महज 431 थे। इस तरह यात्रियों की संख्या में आई कमी से यात्रा से जुड़े कारोबारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सितम्बर से मौसम ठीक होते ही फिर यात्रा तेजी पकड़ेगी।
तीन दिन से नहीं उड़ सके हेलीकप्टररू केदारनाथ के लिए खराब मौसम दो हेलीकप्टर कंपनियों की उड़ानों को रोक रहा है। बीते तीन दिन से हेलीकप्टरों ने केदारनाथ के लिए उड़ान नहीं भरी। बार-बार मौसम खराब होने और गौरीकुड-रामबाड़ा वैली पैक होने से हेलीकप्टर सेवा संचालित नहीं हो पा रही है। 23 जुलाई को दो उड़ाने भरने के बाद खराब मौसम के चलते हेली सेवा नहीं चल सकी। बुधवार को भी मौसम के चलते केदारनाथ के लिए हेली सेवा ठप रही।