मौसम परिवर्तन से त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी
नैनीताल। जिला अस्पताल नैनीताल में मौसम परिवर्तन के कारण त्वचा रोग और एलर्जी के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। रोज औसतन 80 से 90 त्वचा रोग के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव होने के चलते त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। चर्म रोग विशेषज्ञ ड़ आरुषि गुप्ता ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के चलते त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रोज 80 से 90 मरीज त्वचा से संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसमें फंगल इन्फेक्शन, एलर्जी आदि के मरीज भी अधिक संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। बताया कि ऐसे मौसम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, गीले और नमी वाले कपड़े न पहनें, सनस्क्रीन का प्रयोग करें, अधिक पानी पिएं।