प्रेक्षकों ने टिहरी की चुनावी व्यवस्थाओं को जांचा
नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सामान्य लक्ष्मी नारायण मंत्री, नवजोत पाल सिंह रंधावा तथा प्रेक्षक पुलिस व्यवस्था दिवाकर शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव व चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में प्रेक्षक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रताप नगर के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों, कन्ट्रोल रूम तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रेक्षक नवजोत पाल सिंह रंधावा ने विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर, टिहरी एवं धनोल्टी के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में प्रेक्षकों ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को की गई गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्वीप गतिविधि, दिव्यांग बूथ, सखी बूथ या आदर्श बूथ को आर्कषक बनाने का मकसद मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने जनपद में विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा भौगोलिक परिस्थितियों, पलायन, दूरस्थ मतदेय स्थल, जमा शस्त्र आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।