ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण की जानकारी को गम्भीरता पूर्वक समझे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने ब्लाक स्तर से पहुंचे मास्टर प्रशिक्षणार्थी को आनलाईन द्वितीय चरण के ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण 2020 हेतु बतायी जा रही जानकारी को गम्भीरता पूर्वक समझते हुए ब्लाक स्तर पर संबंधित कार्मिक को दक्ष बनाने के निर्देश दिये।
विकास भवन सभागार पौड़ी में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत द्वितीय चरण, ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण 2020 के सफल आयोजन के लिए एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देश पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद के समस्त ब्लाक स्तर से पहुंचे मास्टर प्रशिक्षणार्थी को आनलाईन द्वितीय चरण के ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण 2020 हेतु बतायी जा रही जानकारी को गम्भीरता पूर्वक समझते हुए ब्लाक स्तर पर संबंधित कार्मिक को दक्ष बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण की गलतियों को सुधारने में कठीनाई होती है, कार्य को भली भांति समझते हुए संपादित करेंगे। कोविड को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे।
परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रत्येक ब्लाक से दो-दो आनलाईन कार्य करने वाले दक्ष कार्मिको को मास्टर टे्रनर प्रशिक्षण दिया गया। जो कि ब्लाक स्तर पर अन्य संबंधित कार्मिक को मोबाईल एप्प के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत द्वितीय चरण हेतु ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण 2020 के कार्य को संपादित करने हेतु प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाकर कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस आधारभूत सर्वेक्षण के तहत राजस्व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर मानक के अनुसार रिपोर्ट भेजेगे। सर्वे के दौरान एप्प प्रारूप में बताये गये सभी बातों को गंभीरता पूर्वक भराया जाय। कार्यशाला में मास्टर टे्रनर प्रशिक्षणार्थी धर्मवीर सिह, रोशन कुमार, संदीप नेगी, मनीष जुयाल, दीपक नेगी, योगेश रावत, नरेश डबराल, सहित अन्य उपस्थित थे।