संभावित आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर रहें अफसर : डीएम
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के तहसील मुख्यालय में मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मानसून सीजन में संभावित आपदाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम सभी अधिकारियों को संभावित आपदा के लिए सतर्क रहने तथा क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। तहसील मुख्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि आपदा की दृष्टि से घनसाली सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। मानसून सीजन में सभी अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड में रहें तथा अपने फोन को 24 घंटे ऑन रखें। डीएम दीक्षित ने कहा कि आपदा के दौरान रिस्पांस टाइम कम से कम हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं जांच लें। उन्होंने सभी बीईओ व प्रधानाचार्यों को भारी बरसात, नाला गदेरो के बढ़ने आदि गंभीर स्थितियों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने स्तर से स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार घनसाली और चमियाला को नगर पालिका क्षेत्र में समस्त नालियों को चेक करने, जल संस्थान को नालियों के ऊपर बिछी पाइपों को प्राथमिकता पर उठाकर लगाने, समस्त ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करने तथा बिना अनुमति के अधिकारियों को छुट्टी पर ना जाने के निर्देश दिए। (एजेंसी)