यात्रा तैयारियों का निरीक्षण करें अधिकारी डीएम

Spread the love

चमोली। गैरसैंण विधानसभा सत्र संपन्न होने के बाद अब चमोली जिला प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने यात्रियों के पंजीकरण, सत्यापन, टोकन वितरण, क्यू मैनेजमेंट और सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटन सुरक्षा मित्रों की तैनाती को लेकर समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि पंजीकरण काउंटर पर रेन शेल्टर तैयार कर तत्काल विद्युत व्यवस्था की जाए। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यटन सहायता और सुरक्षा मित्रों की तैनाती की जाए। बीएसएनएल को वाईफाई के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाईवे पर चल रहे अलवेदर रोड परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर परियोजना कार्य पूर्ण हो गया है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। कई जगह पर बरसात में हाईवे पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। वहां तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड स्थापित किए जाएं। जल संस्थान के अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर स्थित सार्वजनिक पेयजल लाइनों को दुरुस्त कर उनमें साफ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ड़ ललित नारायण मिश्र, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *