योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिलाना सुनिश्चित करें अधिकारी
अल्मोड़ा। सचिव उत्तराखंड शासन ड बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा आज विकास भवन सभागार में भारत सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रम, जिला योजना, राज्य सेक्टर, बाह्यसहायतित योजनाएं तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षा है कि 2025 तक उत्तराखंड राज्य को देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा के अनुरूप सभी अधिकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आजीविका से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अधिक से अधिक आजीविका वर्धक कार्य किए जाएं। इसके लिए उन्होंने उद्यान विभाग, षि विभाग, सहकारिता, पर्यटन समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को कहा कि आजीविका को बढ़ाने के जनपद में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास करें तथा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपना अपना वार्षिक प्लान तैयार करें तथा लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम पोषण योजना, सर्व शिक्षा अभियान, पीएमजीएसवाई, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बागवानी अभियान, पीएम फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा जनपद में योजना की स्थिति जैसे अनेक मुद्दों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समय समय पर रिपोर्ट प्राप्त की जाए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सचिव उत्तराखंड शासन ने कहा कि मार्च 2024 तक जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने कहा कि कार्यों में बाधा बन रहे ऐसे प्रकरण जो शासन स्तर के हैं, उन्हें शासन स्तर पर अवगत कराया जाए।
अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो अमृत सरोवर बनकर तैयार हो गए हैं, उनमें मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि एसएचजी तथा अन्य समूहों को अमृत सरोवर में मत्स्यपालन तथा उसके रखरखाव के लिए प्रित्साहित किया जाए।
उन्होंने सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, डीडीओ एसके पंत, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।