वैकल्पिक मार्ग की निगरानी करें अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा की स्थानीय समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुधवार को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मालन नदी पर पॉकलैंड और जेसीबी के माध्यम से दोनों कॉजवे पर पानी डायवर्ट करने के लिए निर्देशित करने के साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए भी आदेशित किया। कहा कि दो तीन दिन की बारिश में ही मालन नदी के उफान पर आ जाने से ह्यूमपाइप कॉजवे वैकल्पिक मार्ग के ऊपर से पानी बहने लगा जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। इसे सही किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने देवी रोड व अन्य जगहों पर डाले मलबे को नहीं उठाने पर नगर आयुक्त को जवाब देने को कहा। नगर निगम की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने नगर आयुक्त को तुरंत सफाई करवाने के साथ ही कूड़ा उठाने के लिए निर्देशित किया।