आपदा प्रभावित डांग गांव के ग्रामीणों की अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जिलाधिकारी गढ़वाल एवं उप जिलाधिकारी थलीसैंण के निर्देशानुसार मंगलवार को आपदा प्रभावित ग्राम डांग जैंती में राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की जांच की गई। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की। वीडीओ ने कहा कि इसके लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से रात दिन ग्रामीणों के संपर्क में है और ग्रामीणों की जो भी परेशानी है उसको पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त शिविर में ग्राम वासियों की समस्याओ को सुना गया एवं आपदा से हुई क्षति के कारण जनजीवन प्रभावित होने एवं जनजीवन को सामान्य बनाए जाने के संबंध में ग्राम वासियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सबसे पहले हमारे आवागमन के मार्गों को दुरस्त करवाया जाए। ग्राम डांग की एक महिला श्रीमती बसंती देवी जो कि कई दिनों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान है उसको नायब तहसीलदार द्वारा स्वयं अपनी गाड़ी में लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में भर्ती करवाया गया है, जो अभी सामान्य है। क्षेत्र में रास्तों का निर्माण खंड विकास अधिकारी थलीसैण के नेतृत्व में कराया जा रहा है। कुछ रास्ते आवागमन हेतु सुचारू करवा दिए गए हैं और जो रास्ते अभी अवरूद्ध है उन पर तत्काल कार्य शुरू करा दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जो अवशेष कार्य हैं वह एक-दो दिन के अंदर पूर्ण हो जाएंगे, जो बड़े कार्य हैं जैसे कोई पुलिया बह गई है उनके एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं। जल संस्थान के द्वारा गांव में पानी पहुंचा दिया गया ह, हालांकि अभी केवल प्लास्टिक के पाइप द्वारा ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और स्थाई समाधान के लिए उनके द्वारा एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं और शीघ्र ही इस पर स्थाई समाधान का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी थलीसैंण, प्रभारी चिकित्साधकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, नायब तहसीलदार थलीसैंण, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।