पुरानी पेंशन बहाली की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। कहा कि सरकारी कर्मचारी व अधिकारी लगातार पुरानी पेंशन बाहल की मांग उठा रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
बैठक में प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने एक टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया। कहा कि कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन को लेकर लगातार आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा कि वर्तमान में विधायक व सांसदों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन पूरी मेहनत व ईमानदारी से अपने कार्यो का निर्वहन करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की अनदेखी की जा रही है। बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. पीसी पासबोला ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रांतीय प्रेस सचिव डा. कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि जनता नेताओं के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है, और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कर्मचारियों के साथ खड़ी है। यदि जल्द पुरानी पेंशन बाहली नहीं की गई तो कर्मचारी व अधिकारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।