ओमीक्रोन ने उड़ाई दुनिया की नींद, डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक
नई दिल्ली, एजेंसियां: कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने भारत समेत विश्व कई अन्य देशों के माथे पर बल ला दिए हैं। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट पिछले डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक है। एक तरफ जहां अमेरिका ने आठ दक्षिणी अफ्रीकी देशों की यात्रा से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया। तो वहीं, भारत ने 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जांच अनिवार्य कर दी है।
मुंबई में जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी, गुजरात भी सतर्क
ओमीक्रोन कोरोना वायरस वैरिएंट को लेकर देश के कई राज्यों में कोविड-19 नियमों को सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बात अगर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की करें, तो यहां अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। मुंबई की मेयर किशोर पेडनेकर ने एक बयान जारी करते हुए, अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के बारे में जानकारी दी है। वहीं, गुजरात सरकार ने यूरोप, ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग से हवाई अड्डों पर उतरने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है।