ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ 1सप्ताह तक आम दर्शनों के लिए प्रतिबंधित
रुद्रप्रयाग। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक सप्ताह तक आम भक्तों को दर्शन नहीं हो पाएंगे। देवस्थानमं बोर्ड के ऊखीमठ में एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया। साथ ही एक सप्ताह तक कर्मचारी भी कार्यालय में कार्य नहीं करेंगे। मंदिर में नियमित पूजाएं होती रहेंगी।ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि शुक्रवार को मंदिर खुला रहा। बोर्ड के ईओ एनपी जमलोकी ने कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर मंदिर को आगामी एक सप्ताह तक आम दर्शनों के लिए प्रतिबंधित किया है। इस बीच मंदिर में सुबह, दोपहर और सांय तो नियमित पूजाएं होती है वह, नियमित होती रहेंगी। किसी भी प्रकार से आम भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इधर मंदिर के कर्मचारी भी करीब एक सप्ताह तक कार्यालयों में काम नहीं करेंगे। अत्यधिक जरूरी होने पर ही कार्यालय में कार्य किया जाएगा। जबकि 15 सितम्बर को सभी कर्मचारियों के कोरोना सैम्पल लिए जाएंगे। ईओ ने बताया कि इस अवधि में मंदिर में सामान्य लोगों की किसी भी तरह से आवाजाही नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सैम्पल रिर्पोट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।