छह फरवरी को कांग्रेस को मिलेगा सीएम चेहरा, चन्नी बोले- एलान किसी का भी हो, हम राहुल गांधी के साथ
चंडीगढ़, एजेंसी। छह फरवरी को पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान हो जाएगा। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को यह जानकारी श्री चमकौर साहिब में दी। सीएम ने कहा कि घोषणा के दौरान वह राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने पहले पंजाब में बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने का एलान किया था। पार्टी नेताओं की मांग के बाद जालंधर में राहुल गांधी ने एक वर्चुअल रैली में सीएम चेहरा जल्द घोषित करने का एलान किया था। सीएम चन्नी अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव रंगीलपुर पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने कहा कि छह फरवरी को राहुल गांधी सीएम चेहरे का एलान करेंगे। वह जिस किसी का भी एलान करेंगे, हम उसके साथ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ही पता है कि सीएम चेहरा कौन है।