आठवें दिन भी रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का आंदोलन जारी
आठवें दिन भी रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का आंदोलन जारी
रुद्रप्रयाग। वेतन बढोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन का कार्यबहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं की मांगों पर कोई कार्रवाई न होने से उनमें खासा रोष बना हुआ है। वहीं यूकेडी नेता सरला खण्डूडी ने उन्हें अपना समथर्न देकर उनकी मांगों को जायज बताया।
मंगलवार को भी आंगनबाडी कार्यकर्ता पुराने विकास भवन में एकत्रित हुई, जिसके बाद वेतन बढोत्तरी समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्यबहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा। इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित है, लेकिन सकरकार द्वारा उनकी मांगों को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि पूर्व मे कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एंव मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 24 अगस्त को कैबिनेट बैठक में संगठन की मांग पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शासन स्तर पर नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 21 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय देने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्र का दर्जा देते हुए कार्य करने वाली सहायिकाओं को समान कार्य के लिए समान मानदेय देने, स्वास्थ सुविधा सहित ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश देने की मांग शामिल है। वहीं यूकेडी की नेत्री सरला खण्डूडी ने अपना समर्थन दिया। तथा प्रदेश सरकार से उनकी जायज मांगों पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल, अगस्त्यमुनि ब्लक अध्यक्ष सुरजी नेगी, उपाध्यक्ष शांति खन्ना, सचिव गायत्री जगवाण, कोषाध्यक्ष सुमन खंडूड़ी, सदस्य विधि रौतेला, संगीता देवी, मुन्नी देवी, दीपा, अनीता नौटियाल, सुलेखा, सरिता, कांति बिष्ट, गोदाम्बरी बिष्ट, मंजू नौटियाल समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी।