चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को प्रत्याशियों ने क्षेत्र में प्रचार के लिए पूरी ताकत लगा दी है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक दिलीप रावत के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में धुमाकोट, जड़ाऊखांद, आदालीखाल, डुंगरी, खिरेरीखाल, सल्डमहादेव, शंकरपुर सहित कई स्थानों पर रैली निकालकर प्रचार के साथ ही शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी रैली निकाली। यूकेडी प्रत्याशी एपी जुयाल व उनकी टीम ने क्षेत्र में गांव गांव पहुंचकर प्रचार किया। मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी हो गई हैं।