ईद के मौके पर चांद मौला बक्श ने गरीबों को बांटे 500 भोजन के पैकेट
-हंस फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के लिए कोटद्वार पुलिस के कम्युनिटी बास्केट में दिए 6 आक्सीजन सिलेंडर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ईद उतर फितर (मीठी ईद) के मौके पर समाजसेवी चांद मौला बक्श की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों को कोटद्वार पुलिस के सहयोग से 500 पैकेट भोजन के वितरित किए है। इसके अलावा 250 पैकेट भोजन कोटद्वार पुलिस की ओर से वितरित किए गए हैं। शुक्रवार को कोटद्वार कोतवाली में हंस फाउंडेशन और समाजसेवी चांद मौला बक्श ने 6 ऑक्सीजन सिलेंडर भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराये हैं।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/05/JAYANT-PORTAL-ADVT-3.pdf” title=”JAYANT PORTAL ADVT 3″]
समाज सेवा के उद्देश्य से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने वाले समाजसेवी चांद मौला बक्श गरीबों की मदद करने में एक नई मिसाल बनते जा रहे हैं। उनका कहना है कि वह दुबई में व्यवसाय करते हैं, लेकिन बढ़ती कोरोना माहमारी को देखते हुए उन्होंने कोटद्वार में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने आये हैं। उनकी टीम लगातार क्षेत्र जरूरतमंद लोगों को कोटद्वार पुलिस की मदद से भोजन के पैकेट वितरित कर रही है। उनकी टीम कोटद्वार पुलिस के सहयोग से रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों के गरीबों में 250 पैकेट भोजन वितरित करते है। लगातार एक माह तक उनकी टीम गरीबों को भोजन वितरित करेगी। चांद मौला बक्श ने बताया कि शुक्रवार को ईद उल फितर (मीठी ईद) को मौके पर 500 भोजन पैकेट दिये गये हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि समाजसेवी चांद मौला बक्श और हंस फाउंडेशन का लगातार कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सहयोग प्राप्त हो रहा है। शुक्रवार को कम्युनिटी बास्केट में छ: आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन फ्लो मीटर कोटद्वार कोतवाली को दिया गया है। जिस भी जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो वह उनसे फोन पर संपर्क करें।