जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। सावन के तीसरे सोमवार को मौसम साफ होने के बाद शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार व देश की खुशहाली की कामना की। कई देवालयों में सुबह से रुद्री पाठ का दौर चलता रहा।
सावन के पिछले दो सोमवार में सुबह के समय हो रही बारिश के कारण श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे थे, लेकिन तीसरे सोमवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। सबसे अधिक भीड़ देवी मंदिर, सिद्धबली, घराट मंदिर में देखने को मिली। श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शंकर का अभिषेक करने के लिए लाइनों में खड़े थे। कई मंदिरों में सुबह से दोपहर तक अनुष्ठान का दौर चलता रहा। श्रद्धालु मंदिरों में शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का विशेष ध्यान दे रहे थे। कई मंदिरों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई गई थी। मंदिर के पुजारी भी श्रद्धालुओं से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रहे थे।